बहराइच 06 जनवरी। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को वितरण माह जनवरी-2022 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित वितरण का कार्य 06 जनवरी 2022 से प्रारम्भ हो गया है वितरण 15 जनवरी 2022 तक किया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारक को प्रति राशनकार्ड की दर से 35 किग्रा० खाद्यान्न (20 किग्रा० गेहूँ तथा 15 किग्रा० चावल) तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा० खाद्यान्न (03 किग्रा० गेहूँ तथा 02 किग्रा० चावल) का वितरण किया जायेगा। खाद्यान्न के अतिरक्त प्रत्येक कार्डधारक को प्रति राशनकार्ड 01 किग्रा० आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा० चना तथा 01 लीटर खाद्य तेल का वितरण भी किया जायेगा। समस्त आवश्यक वस्तुओं का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि वितरण कार्य ई-पॉस मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के गाध्यम से किया जायेगा। ऐसे लाभार्थी जिनका अंगूठा ई-पॉस मशीन पर किसी तकनीकी कारण से मैच नहीं करता अर्थात आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाती है तो उन्हें माह जनवरी-2022 की 15 तारीख को मोबाईल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा। वितरण अवधि में उचित दर दुकानें प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक खुली रहेगी। वितरण के समय कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






