रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने किशोरी खटिक की जघन्य हत्या करने वाले 3 हत्या अभियुक्तों को छीनी गयी भैस, पड़वा व पडिया सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 10.जनवारी को वादी मुकदमा छत्रपाल खटिक पुत्र आज्ञाराम खटिक निवासी ग्राम निधिनगर थाना रुपईडीहा द्वारा अपने रिस्तेदार (मृतक) किशोरी खटिक पुत्र लखपत खटिक निवासी ग्राम नरैनापुर थाना रुपईडीहा जिससे विपक्षीगण द्वारा भैस व पडिया छीन लेना व किशोरी खटिक की हत्या कर लाश को जंगल मे छिपा देने के सम्बन्ध मे थाने पर तहरीरी दिया था इसी आधार पर मु0अ0सं0 16/2022 धारा 394,302,201 भादवि व 3(2)v SC/ST ACT थाना रुपईडीहा पंजीकृत कर मुकदमे मे वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया था। उन्होंने बताया कि जिसको अथक परिश्रम के पश्चात 11 जनवरी को किशोरी खटिक की हत्या करने वाले अभियुक्तगण चांद अली पुत्र समीउल्ला उर्फ भूरे, आदिल उर्फ रुपई पुत्र कादिर खां व विनोद वर्मा पुत्र गयाप्रसाद वर्मा निवासीगण निधिनगर थाना रुपईडीहा को मुखविर की सूचना पर आज 09.00 बजे सुबह तीन राशि भैंस, एक पडवा,व एक पडिया तथा एक छूरा व एक कुल्हाड़ी तथा 5000 हजार रुपये सहित गिरफ्तार किया गया। हत्या अभियुक्तों से घटना के बारे मे पूछताछ करने पर इन अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम तीनो एक ही गाँव के है आपस में दोस्त है हम तीनो भैंस चुराकर नेपाल ले जाकर बेचते है। यही हम तीनो के रोजी रोटी का साधन है। जो भैंस हम तीनो ने किशोरी खटिक की हत्या करके छीने है वह जग्गू पासी पुत्र रामलखन पासी निवासी अड़गोड़वा थाना नवाबगंज जि0 बहराइच जो चोरी का पशु खरीद कर बेचता है। उसी को बेचने हेतु छीने थे। किशोरी खटिक की हत्या हम तीनो ने मिलकर किया है। और लाश को जंगल मे छिपा दिये थे। श्री त्रिपाठी ने बताया कि इन तीनों अभियुक्तों से जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि साहब हम तीनो ने मिलकर दिनांक 10 दिसंबर 2021 को ग्राम मुरलीधर दंतौली में संतोष यादव के घर का ताला काट कर एक भैंस व एक पड़िया चुरा कर जग्गू पासी पुत्र रामलखन ग्राम अड़गोड़वा थाना नवाबगंज को बेचे है। व दिनांक 16 दिसंबर2021 को ग्राम लखैया में श्रीमती सुधा देवी पत्नी कृपाराम की एक भैंस चुराकर जग्गू पासी पुत्र रामलखन पासी बेचे है। जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 14/2022 धारा 457/380 IPC ग्राम मुरलीधर दंदौली व मु0अ0सं0 15/2022 ग्राम लखैया ग्राम रूपईडीहा के घटना के संबंध में पंजीकृत है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए तीनों हत्या अभियुक्तों को जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में मैं व मेरे सहयोगी वरि0 उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह, उ0नि0 सुरेश कुमार सिंह,.हे0का0 वकील सिंह, हे0का0 महेश सिंह,का0 विरेन्द्र गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






