रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे के पत्रकारों को पुलिस अधीक्षक बांके श्याम कृष्ण अधिकारी ने फ़ोन कर रुपईडीहा कस्बे में मंगलवार को मेडिकल स्टोरों पर की गई नशीली दवाओं की बरामदगी के संबंध में भारतीय अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि हमारा नेपाली बांके जिला नेपालगंज स्थलीय रूप से भारत के बहराइच जिले से सटा है। दोनो मित्र देशों के बीच रोटी बेटी के संबंध हैं। फ्री आवागमन है। इसी वजह से रुपईडीहा की ओर से नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाइयां व स्मैक हमारे सुरक्षा कर्मी लगभग नित्य पकड़ रहे हैं। हमारा विभाग इससे आजिज आ चुका है। लखनऊ के एनसीबी के अधिकारियों, एसएसबी व ड्रग विभाग के आयुक्त सहित ड्रग इंस्पेक्टर को इस कार्यवाही के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है। आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा उन्होंने की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






