भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं
रुपईडीहा बहराइच। जिला बांके नेपालगंज पुलिस ने 2 अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर 3 नेपाली युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 हजार 9 सौ 90 नशे में प्रयुक्त होने वाले टेबलेट व 4 लीटर 5 सौ मिलीलीटर कोरेक्स बरामद किया है। बताया जाता है कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित नेपाली थाना जमुनहा पर रुपईडीहा से जा रहे 2 युवकों को 9 सौ 90 नाईट्रोवेट टेबलेट सहित पकड़ा गया है। उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय जमुनहा के इंचार्ज मीन बहादुर विष्ट ने बताया कि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के जवानों ने मुखबिर की विशेष सूचना पर रुपईडीहा से नेपालगंज जाते समय जमुनहा पुलिस चौकी पर प्रवेश करते ही इन दोनों को पुलिस ने शक होने पर पकड़ कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों के पास उक्त टेबलेट बरामद हुई हैं। दोनो की पहचान नेपाली जिला पर्वत निवासी विष्णु पुर्जा पुन व धादिंग जिला निवासी सूजन तामांग के रूप में हुई। उन्होंने यह भी बताया कि यह बरामदगी मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के एसआई संजीत केसी के कमांड में कई गयी। पकड़े गए दोनों आरोपियों को एसपी कार्यालय बांके नेपालगंज भेज दिया गया है। इसी प्रकार नेपालगंज पुलिस ने रांझा एयरपोर्ट पर कल शाम 42 वर्षीय विवेक शील मल्ल निवासी वीरेंद्र नगर नगरपालिका वार्ड नं 8 जिला सुर्खेत की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नशीली गोलियों व कोरेक्स बरामद किया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बांके श्याम कृष्ण अधिकारी ने बताया कि इस युवक के पास 4 लीटर 5 सौ मिलीलीटर कोरेक्स व 1 हजार ट्रामडोल टेबलेट बरामद हुई हैं। इन तीनों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिला पुलिस कार्यालय नेपालगंज में रखा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






