दोनों नेपाली युवक रुपईडीहा से यह स्मैक लेकर नेपालगंज जा रहें थे
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित नेपाली थाना जमुनहा पुलिस व मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम ने बीती रात 9:30 बजे दो नेपाली युवकों को उस समय 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया जब यह दोनों रुपईडीहा की ओर से आ रहे थे। उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय जमुनहा के इंचार्ज मीन बहादुर विष्ट ने बताया कि दोनों युवक देर रात पैदल ही रुपईडीहा की ओर से आ रहे थे। हमें शंका होने पर मैंने जवानों से इन दोनों की रोक कर तलाशी लेने के लिए कहा। पुलिस टीम दोनो को अलग ले जाकर इनकी जामा तलाशी ली गयी। जामा तलाशी के दौरान दोनो की जैकेट की जेब मे काली पॉलिथीन में लिपटी कुल 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवकों की पहचान नेपाली जिला दांग की घोराही नगरपालिका वार्ड नं 13 निवासी 36 वर्षीय अरुण रोका मगर व रूपनदेही जिले की तिलोत्तमा नगरपालिका वार्ड नं 7 निवासी 22 वर्षीय सिद्धार्थ पांडेय के रूप में हुई है। इंचार्ज विष्ट ने बताया कि दोनों युवकों को रात में ही अग्रिम कार्रवाई के लिए नेपालगंज स्थित जिला पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






