रुपईडीहा बहराइच। विधानसभा चुनाव निकट आते ही शराब की तस्करी तेज हो गई है। सीमावर्ती गांवों में नेपाली शराब इकठ्ठा की जा रही है। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस ने भारत नेपाल सीमा के निकट एक व्यक्ति को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेरे नेतृत्व में थाने के हे0का0 वकील सिंह व कांस्टेबल धीरज कुमार कल रात में भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के सीतापुरवा गांव के पास गश्त कर रहे थे तभी एक व्यक्ति नेपाल सीमा की ओर से आता दिखाई दिया। जिसे रोक कर जब उसके झोला की तलाशी ली गई तो उसमें 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। कच्ची शराब के साथ पकड़े गए अभियुक्त की पहचान राम नरेश पुत्र राम लखन निवासी खैरहनिया थाना रुपईडीहा के रूप में हुई हैं। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 27/2022 धारा 60 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






