रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे में स्थित नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन से नानपारा तक रेलवे गेट के स्थानों पर कई अंडरपास बनवाये गये थे। रेलवे लाइन के नीचे बनवाये गये कई अंडरपास जलभराव के शिकार हो गए हैं। जिससे ग्रामीणों को पैदल आने जाने व वाहन ले जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेल विभाग से ठेका प्राप्त कर ठेकेदारों द्वारा मानक के अनुरूप काम नही करवाये गये है। अंडरपास बनते समय रेलवे विभाग के इंजीनियर भी इसे देखने तक नहीं पहुंचते थे। वर्तमान समय मे बाबागंज व नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन के बीच गंगापुर गांव के अंडरपास में भारी मात्रा में जलभराव है। इस अंडरपास से रामपुर, गुरचाही, गनेशपुर व गंगापुर आदि लगभग आधा दर्जन गांवों के लोग इसी अंडरपास से रुपईडीहा, बाबागंज, नानपारा व बहराइच सहित महानगरों में आवागमन करते हैं। आये दिन ग्रामीणों की ट्रेक्टर ट्रालियां इसमे फंस जाती हैं। ग्रामवासी सुरेश यादव, आकाश पाठक, राजितराम यादव, विनोद पाठक, राम निवास वर्मा व विनोद पाठक आदि ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अंडरपास में अन्दर से सोता ही फूट गया है। बरसाती पानी व इस सोते का पानी घुटनों तक भरा रहता है। ग्रामीणों ने रेल प्रशासन से इसे दुरुस्त कराने की मांग की है। इसी प्रकार क्षेत्र के और भी अंडरपासो में पानी भरा रहता है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को निकलना मुश्किल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






