रुपईडीहा बहराइच। थाना रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान 69 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए मेरे नेतृत्व में एसएसबी व पुलिस की एक टीम भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 654/13 के पास संदिग्ध व्यक्तियों के वाहन की चेकिंग अभियान चला कर चेक कर रहे थे तभी दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जिन्हें रोक कर तलाशी ली गई तो उनके पास से 69 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पकड़े गये तस्करों की पहचान कमरुद्दीन पुत्र बहराईची व सुरेश कुमार पुत्र झिलमिल निवासी गण भगवानपुर कुर्मियाना थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 36/2022 धारा 60 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 प्रेमचन्द्र यादव, हे0का0 चन्द्रपाल यादव, तथा
एसएसबी के निरीक्षक विपेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी योगेश कुमार, आरक्षी शंशाक मिश्रा,आरक्षी बैकुण्डा गोपन
आदि जवान शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






