नेपालगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मेराज सलमानी की रिपोर्ट
नेपालगन्ज। नेपालगंज से अभी कुछ देर पहेले वडा नं.७ गगनगंज से फिर पुलिस ने तीन लोगो को स्मैक के साथ पकडा है।
वडा पुलिस कार्यालय नेपालगंज एवं नारकोटिस ब्युरो के संयुक्त टिम ने नेपालगंज वडा नं. ७ गगनगंज निवासी आदित्य श्रेष्ठ के घर से ३० ग्राम स्मैक, तौल्ने वाला तराजु नगद रुपैय १०,०००।-उसी के घर मे साथ ही बैठेअंकित श्रेष्ठ,गणेश भण्डारी के साथ मे से १,३४,०००।- रुपैय के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






