बहराइच 04 फरवरी। सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 अन्तर्गत 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती के नामॉकन के प्रथम दिन किसी प्रत्याशी द्वारा नामॉकन दाखिल नहीं किया गया है।