जौनपुर। देश का चौथा स्तम्भ आजादी से लेकर आज तक उपेक्षित रहा है कार्यपालिका न्यायपालिका और विधायिका के संवर्धन पर तो बजट खर्च किया जाता है लेकिन देश के चौथे स्तंभ पर ध्यान किसी का नहीं जाता । ऐसे में इंडियन काउंसिल ऑफ प्रेस ने चौथे स्तंभ के संरक्षण संवर्धन में कदम आगे बढ़ा दिया है। इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एन विश्वकर्मा के दिशा निर्देशन में जनपद जौनपुर नगर के जिला अध्यक्ष चंचल कुमार राव और मंडल अध्यक्ष फिरोज खान पठान की अगुवाई में इंडियन काउंसिल ऑफ प्रेस के दर्जनों पत्रकार साथियों के साथ पत्रकारों के मौलिक जीवन से जुड़ी सुरक्षा संरक्षा भत्ता वाहन भोजन आदि संबंधित पांच मांगो को लेकर सीटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त भारत को ज्ञापन सौंपा गया ।
जिसमें पांच मुख्य मांगे पत्रकारों के हितों से जुड़ी हुई है जिसमें
१– चुनाव कवरेज करते समय पत्रकारों को वेतन भत्ता भोजन वाहन सुरक्षा आदि की सुविधा प्रदान किया जाए
२ –भारत सरकार से पंजीकृत सभी स्थानीय समाचार पत्र को बिना किसी बाधा के प्रत्येक उम्मीदवार को चुनावी विज्ञापन प्रकाशित कराया जाए
३– पेड न्यूज़ जांच कमेटी में 10 वर्ष का अनुभव प्राप्त किए दो पत्रकारों को सम्मानित किया जाए
४–पत्रकारों को आपातकालीन स्थिति में मदद लेने या गोपनीय सूचना उपलब्ध कराने हेतु वरिष्ठ अफसरों के नंबर उपलब्ध कराया जाए और
5वां चुनावी कवरेज के दौरान अगर किसी पत्रकार के साथ कोई घटना होती है तो पत्रकार या उसके परिवार की पारिवारिक स्थिति के आधार पर उसे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए शामिल है। उपरोक्त सभी पांचों मांगे की प्रतिलिपि महामहिम राष्ट्रपति महोदय, माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश और राज निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को भी भेजी गई है। ज्ञापन देते वक्त इंडियन काउंसिल आफ प्रेस के जिलाध्यक्ष के अतिरिक्त जिला सचिव ब्रिजेश कुमार कन्नौजिया मंडल अध्यक्ष फिरोज खान पठान , मंजेश कुमार पत्रकार आदि दर्जनों साथी उपस्थित रहे । ज्ञातव्य हो कि 2022 के चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है जिसमें चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हो इसमें पत्रकारों की अहम भूमिका होती है । पत्रकार अपनी कलम की ताकत के दम पर देश के चौथे स्तंभ में शुमार है जो नि:स्वार्थ अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर नि: स्वार्थ गरीबों मजलूमों पीड़ितों की आवाजों को उठा कर उन्हें न्याय दिलाने से लेकर, शासन प्रशासन तक उनकी आवाज को पहुंचाना और शासन प्रशासन की योजनाओं को आम अवाम तक पहुंचा कर देश की सेवा करता है । लेकिन ये सभी कार्य उसके बहुत ही जोखिम भरा अवैतनिक और बिना सुरक्षा संरक्षा के होते हैं और खबरें कवरेज करते समय वह बीहड़ निर्जन सूनसान जगहों में अकेला होता है । उपरोक्त पत्रकारों की समस्याओं के दृष्टिगत चुनाव को कवरेज करते समय आने वाली तमाम परेशानियों को देखते हुए हैं आईसीओपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एन विश्वकर्मा के दिशा निर्देशन में पांचो प्रदेश के सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से पत्रकार हित से जुड़े ज्ञापन सौंपा जा रहा है। पत्रकार साथियों के भावनाओं की कद्र करते हुए इंडियन काउंसिल आफ प्रेस द्वारा उठाया गया यह कदम मंजिल मिलने तक अनवरत चलता रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






