जनपद महाराजगंज के 315 विधान सभा फरेंदा में सपा प्रत्याशी की घोषणा ना होने से सपा वोटरों की बढ़ रही मुश्किलें सपा वोटरों का विकल्प क्या High voltage जारी। चुनावी बिगुल बज चुका है चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव की सरगर्मियां तेज हो उठी है सभी बड़ी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा लगभग लगभग कर चुकी हैं प्रदेश की 4 बड़ी पार्टियों सपा भाजपा कांग्रेस बसपा ने लगभग लगभग अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी हैं चारों पार्टियां इस बार पूरे दमखम से चुनाव में उतर चुकी है इस बार किसी भी पार्टी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है और 403 सीटों पर लगभग लगभग सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
आप को लेकर चलते हैं महाराजगंज जिले के 315 विधानसभा फरेंदा की सीट की तरफ जो प्रदेश की हाईलाइट और चर्चित सीटों में गिनी जाती है इस पर प्रदेश की 3 पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं लेकिन समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार का नाम अभी तक घोषित नहीं कर पाई है जबकि पर्चा खरीद और नामांकन की प्रक्रिया जारी हो चुकी है जिससे सपा वोटरों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में इस सीट पर तीन बार से विधायक रह चुके बजरंग बहादुर सिंह को एक बार फिर से वहां का उम्मीदवार बनाया है दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने छह बार के कम अंतर से हारने वाले प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी पर छठवीं भार भाग्य आजमाते हुए पुनः टिकट दिया है। दूसरी तरफ बसपा ने एक नए महिला उम्मीदवार इं. ईशू चौरसिया पर भाग्य आजमाया है इस महिला उम्मीदवार को टिकट मिलते ही अब तक की 315 विधानसभा सीट पर यह दूसरी महिला प्रत्याशी हैं।
अब हम बात करते हैं सपा की जो पूरे उत्तर प्रदेश में प्रचंड जनाधार के साथ आगे बढ़ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अगर कोई रोक सकता है तो वह है समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में सिर्फ बीजेपी और सपा के टकराव को देखा जा रहा है सभी सोशल मीडिया पोर्टल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया सभी अपने अपने तरीके से अपना अपना सर्वे दे रहे हैं।सर्वे में कहीं भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलते दिखाया जा रहा है तो कहीं सपा को सरकार बनाने की बात कही जा रही है कुछ सर्व में यह भी दिखाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में इस बार साझा गठजोड़ सरकार बनने की अनुमान लगाए aजा रहे हैं वहीं पर सपा का अभी तक 315 विधान सभा फरेंदा में प्रत्याशी घोषित न करना सपा वोटरों के लिए सर दर्द सा बनता जा रहा है सपा वोटरों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है यदि नाम घोषित नहीं होते हैं तो ऐसे में सपा वोटर कहां जाएंगे ऐसा कह पाना बहुत कठिन है 315 विधानसभा फरेंदा की वोटरों की निगाहें सपा उम्मीदवार के नाम पर लगी हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा के मुखिया व उच्चाधिकारियों के बीच बैठक चल रही है नाम कल तक घोषित होने के आसार दिखाई दे रहे हैं सबसे बड़ा सवाल अगर सपा के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं होता है तो 315 विधानसभा फरेंदा के सपा वोटर जाएंगे कहां क्या होगा विकल्प कांग्रेश बसपा भाजपा सपा वोटरों की बढ़ती मुश्किलें हाई वोल्टेज जारी..?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






