रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन (रुपईडीहा) से बहराइच के बीच इसी सप्ताह एक और सवारी गाड़ी चलाए जाने की खबर से नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उक्त जानकारी देते हुए यातायात निरीक्षक रेलवे सीएम त्रिपाठी ने बताया कि 7 फरवरी से बहराइच से ट्रेन संख्या 05359 सायंकाल 3:00 बजे चलेगी और अगले दिन 05360 बनकर प्रातः 6:30 बजे नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन से बहराइच के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया की पूर्व में चल रही 05357 जो कि बहराइच से प्रातः 6:30 बजे चलकर 9:00 बजे नेपालगंज रोड (रुपईडीहा) पहुंचती है। उसी ट्रेन को 8 फरवरी से प्रातः 10:30 नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन से बहराइच के लिए रवाना किया जाएगा। बताया जाता है कि इससे पहले सीमावर्ती क्षेत्र के यात्रियों व नागरिकों ने मण्डल रेल प्रबंधक लखनऊ से इस रूट पर एक जोड़ी और ट्रेन चलाए जाने की मांग को लेकर को एक पत्र लिखा था। जिसको स्वीकार करते हुए डीआरएम ने एक जोड़ी ट्रेन बढ़ा दी। जो 8 फरवरी से नियमित रूप से चलने लगेगी। इस संबंध में रुपईडीहा कस्बे के कपड़ा व्यवसायी जाफर इमाम रिज़वी ने बताया कि प्राइवेट तथा रोड़वेज बसों का किराया बहराइच तक लगभग 70 रुपये है । जबकि रेल का किराया मात्र 30 रुपये ही है। उन्होंने रेल विभाग को धन्यवाद देते हुए वहां पत्रकारों को बताया कि इस मंहगाई के दौर में रेल विभाग द्वारा यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। जिससे इस सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कस्बे के मनीराम शर्मा व नीरज कुमार बरनवाल आदि लोगों ने कहा कि इस सीमावर्ती क्षेत्र से एक और सवारी गाड़ी चलने से दैनिक यात्रियों को काफी सहुलियत मिलने के साथ साथ गांव के गरीब तबके के लोगों को बहुत कम पैसों में बाबागंज, नानपारा व बहराइच तक जा सकेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






