जौनपुर : मड़ियाहूं महतावाना वार्ड के वाराणसी रोड पर स्थित पीएनबी के एटीएम पर भौरास निवासी लालचंद मिश्रा सीआरपीएफ के रिटायर इंसपेक्टर पैसा निकालने के लिए आए हुए थे कि एक अज्ञात व्यक्ति उनका एटीएम कार्ड मांगकर एटीएम कार्ड बदल दिया जिसकी जानकारी उनको नहीं हुई कुछ देर बाद उनके एटीएम से ₹10000 निकल गया जिसका मैसेज लालचंद मिश्रा के मोबाइल पर आया उन्होंने तत्काल पीएनबी बैंक पहुंचकर आपबीती सुनाई बैंक के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए उचक्के की तलाश जारी कर दी गई कुछ देर बाद उचक्के को पुलिस और गार्ड के हाथ लग गया उचक्का पुलिस पकड़कर ले आई थाने प्रभारी निरीक्षक आशेष नाथ सिंह ने बैंक के गॉड से कहे की इनके बैंक का स्टेटमेंट निकलवा कर लाओ जब बैंक स्टेटमेंट आया तो भुक्तभोगी का ₹40000 निकल चुका था पुलिस भुक्तभोगी की तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






