रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र फुलटेकरा गांव में चुनावी चर्चा के दौरान भाजपा और सपा समर्थक आपस में भिड़े गये। घटना स्थल पर ही फायरिंग होने लगी जिससे सात लोग घायल हो गए। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित फुलटेकरा गांव में मंगलवार रात को सपा और भाजपा समर्थक भिड़ गए। इसके बाद मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें सात लोग घायल हुए हैं। पुलिस सभी को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। 6 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिले के मटेरा विधानसभा क्षेत्र के फुलटेकरा गांव में मंगलवार को भाजपा और सपा के कार्यकर्ता अपने अपने पक्ष में मतदान को लेकर वार्ता करने लगे। एक पक्ष ने भाजपा तो दूसरे पक्ष ने सपा को वोट देने की बात कही। तभी एक पक्ष से इनकार करने पर एक पार्टी के समर्थकों ने नाजायज असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा पर स्थित ग्राम फुलटकरा गांव में कल रात 9:00 बजे के करीब राकेश वर्मा अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ गुरु प्रसाद के घर वोट मांगने गए वोट देने से इनकार करने पर गुरु प्रसाद के परिवार व राकेश वर्मा के समर्थकों में विवाद बढ़ने लगा इसी दौरान राकेश वर्मा के समर्थकों में नशे में धुत एक समर्थक ने असलहे से गोली चला दी।
जिससे निर्मला पत्नी फौजदार, सावित्री देवी पत्नी राधेश्याम गोली लगने से घायल हो गए वही लाठी-डंडों से रीता देवी पत्नी गुरुप्रसाद सावित्री पत्नी सूबेदार सूबेदार का बेटा रंगीलाल ममता बेटी सूबेदार महेश बेटा फौजदार घायल हो गए। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर ने बताया कि पांच लोग घायल हुए हैं।
वही जब थाना प्रभारी से फायरिंग के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि कार्यवाही की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव ने बताया कि गुरुप्रसाद का बेटा विलास की तहरीर पर फायरिंग, बलवा फैलाने समेत अन्य धाराओं में राकेश वर्मा समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को असलहा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
भारत नेपाल सीमा से सटे थाना नवाबगंज क्षेत्र के फुलतेकरा गांव में फायरिंग और मारपीट को लेकर ग्रामीण दहशत में रहे। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






