चंचल कुमार राव
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के उंचनीकला गांव मे पेट्रोल पंप से 100 कदम पहले ट्रक की चपेट में आने से किसी कार्य से जौनपुर जा रहे पूर्व प्रधान गंभीर घायल हो गए हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर गंभीर घायल पूर्व प्रधान को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के उंचनी गांव में सोमवार की सुबह 10:00 बजे मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मईडीह गांव के पूर्व प्रधान चिनगी मुसहर पुत्र महगूं मुसहर 60 वर्ष किसी कार्य से साइकिल पर सवार होकर जनपद जौनपुर जा रहा था, जैसे ही वह एस्सार पेट्रोल पंप से 100 मीटर पहले क्रेशर प्लांट के पास पहुंचा था कि मड़ियाहूं की तरफ से जौनपुर जा रही गिट्टी लदा ट्रक पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बनवासी चिनगी साइकिल समेत सड़क पर गिर गया। ट्रक चिनगी मुसहर को रौंदते हुए चली जा रही थी। आसपास के लोगों ने भाग रहे ट्रक को दौड़ा लिया जिसके कारण ट्रक चालक एस्सार पेट्रोल पंप के पास ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस को दुर्घटना की सूचना दिया। जिसके बाद थाने से दीवान दीपचंद चौहान एवं पुखराज मौके पर पहुंचकर सड़क पर गंभीर घायल होकर तड़प रहे पूर्व प्रधान चिंनगी मुसहर को एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। एवं ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए खड़ी ट्रक को पकड़कर कोतवाली भेजवाया।
दुर्घटना में मौके पर गंभीर घायल हुए पूर्व प्रधान चिनगी मुसहर का दाहिना पैर पूरी तरह कटकर निकल गया था और बाया पैर गंभीर रूप से कुचल गया था।
पूर्व ग्राम प्रधान चिनगी मुसहर 2006 में ग्राम प्रधान पद से सुशोभित हुआ था। उसके 3 पुत्र हैं बड़े पुत्र का नाम कल्लू एवं पत्नी सूखा देवी को जब इस घटना का पता चला तो वह दहाड़े मार कर रोने लगी। आसपास के लोगों ने उसकी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल रवाना हो गए है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






