रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक तस्कर के पास से 21लीटर कच्ची शराब व एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेरे नेतृत्व में आज हे0का0 विजय शंकर सिंह ,का0 लक्ष्मण गोड के द्वारा देखभाल व क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे तभी बन्धापुलिया वहद ग्राम भगवानपुर करिंगा के पास आज दिन में लगभग 2 बजे एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 21 लीटर कच्ची शराब व एक चाकू बरामद हुआं। पकड़े गए उक्त तस्कर की पहचान उदयराज उर्फ़ घिन्नी पुत्र सत्यदीन उम्र करीब 40 वर्ष निवासी प्रहलाद गाँव दा0 भगवानपुरव करिंगा थाना रूपईडीहा के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 66/2022 धारा 60 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम व 67/2022 धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






