रुपईडीहा बहराइच। विधानसभा क्षेत्र नानपारा 283 के भारतीय जनता पार्टी समर्थित अपना दल के प्रत्याशी रामनिवास वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की माधुरी वर्मा को भारी मतों से पराजित कर दिया। भाजपा समर्पित अपना दल के प्रत्याशी राम निवास वर्मा के विजयी होने पर रुपईडीहा कस्बे में जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार अमलानी के प्रतिष्ठिन पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। व एक दूसरे को अबीर गुलाल मोदी योगी जिन्दाबाद,जय श्री राम व भारत माता की जय, राम निवास वर्मा जिन्दाबाद आदि के नारे लगाए। तथा गोले पटाके दाग कर खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉo सनत कुमार शर्मा, रतन कुमार अग्रवाल, अंजनी कुमार मित्तल, अर्जुन अमलानी, नरेंद्र कुमार मदेशिया, भीमसेन मिश्रा, विजय कुमार गुप्ता,अजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस के बाद कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल के साथ होली खेली। और एक दूजे को गले लगाया व नारे लगाए हुए कार्यकर्ता सेन्ट्रल बैंक चौराहे पर पहुंचे। लोगों को जीत की बधाई दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






