रुपईडीहा से बहराइच तक रेल किराया के मुकाबले में तीन गुना अधिक किराया देने को मजबूर हैं यात्री
रुपईडीहा बहराइच । नेपालगंजरोड- बहराइच रुट पर शाम को भी एक ट्रेन चलाई जाय, जिससे यहां से जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।
बहराइच से गोंडा तक ब्राड गेज का काम पूरा हो चुका है । इलेक्ट्रिक लाइन का काम भी पूरा हो चुका है। परंतु बहराइच से नेपालगंज रुट पर अभी भी छोटी लाइन पर ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है । कोरोना काल से पहले इस रूट पर तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। जो कि घटकर मात्र दो रह गयी है । उत्तर प्रदेश के चुनाव से ठीक पहले एक जोड़ी ट्रेन और बढ़ा दी गई । लेकिन उसका प्रत्यक्ष लाभ न तो रेल विभाग को हुआ और न ही यात्रियों को,अब इस रूट पर शाम को जिला मुख्यालय तक ट्रेन चलाये जाने की मांग उठने लगी है। इस संबंध में भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य नेता रमेश अमलानी ने कहा है कि
उन्होंने डी आर एम लखनऊ को चिट्ठी लिखकर इस रुट पर ट्रेन बढाये जाने की मांग की थी । जिसको पूरा किया गया लेकिन नई समय सारणी के अनुसार सुबह एक ट्रेन 6 बजकर 30 मिनट पर तथा दूसरी ट्रेन 10 बजकर 30 मिनट पर चलाई जा रही है । उसके बाद कोई ट्रेन न होने से शाम को स्टेशन सूना हो जाता है और यात्रियों को कोई लाभ नही मिल रहा है। रुपईडीहा कस्बे के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सनत कुमार शर्मा का कहना है कि
कोरोना के कारण देश आर्थिक संकट से गुज़र रहा है। इसलिए ब्राडगेज का काम अभी शुरू नही हुआ है। इस बार के आम बजट मे इस रूट के अमानपरिवर्तन का धन आवंटित कर दिया गया है। जल्द ही ब्राडगेज का काम शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक ब्राडगेज का कार्य नही हो रहा तब तक शाम को एक ट्रेन चलाई जानी चाहिए । व्यापारी नेता सुशील बंसल का कहना है कि
नानपारा रिसिया मटेरा व बहराइच से सैकड़ों व्यापारी रुपईडीहा आकर व्यापार करते हैं। लेकिन शाम को ट्रेन न होने से उन्हें वापस जाने में इन लोगों को बडी कठिनाई होती है। इस सम्बंध में जाफर इमाम रिज़वी का कहना है कि
चुनाव आते है जाते हैं लेकिन आज़ादी से लेकर अब तक इस नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन के विकास व छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित कराने को लेकर किसी दल के नेता ने नही सोंचा। जिसके कारण भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र पर स्थित अति महत्वपूर्ण नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन आज भी उपेक्षित है। इन लोगों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से एक ट्रेन शाम को चालू करने की मांग किया है। जाफर इमाम रिजवी ने बताया कि रुपईडीहा से बहराइच तक का किराया रेल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






