बहराइच 14 मार्च। आसान्न त्यौहारों होली व शबे-बरात को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। त्यौहारों के दृष्टिगत कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जो 16 मार्च 2022 से 19 मार्च 2022 तक क्रियाशील रहेगा। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-232815 है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ल बशीरगंज के लिए उप निदेशक रेशम एस.बी. सिंह व शिक्षा अधिकारी धमेन्द्रपाल, छावनी चौराहा के लिए जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उपायुक्त स्वतः रोजगार संजय सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय व लाल चन्द्र उपाध्याय, अग्रसेन तिराहा व धनकुट्टीपुरा के लिए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, सहा. चकबन्दी अधिकारी पुत्तनलाल व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, गुदड़ी के लिए जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय व खण्ड श्ज्ञिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव, पीपल तिराहा के लिए उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा व सहा. चकबन्दी अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद, ट्रांसफार्मर तिराहा, मो. काजीपुरा निकट जामा मन्जिद खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो. रिजवान, सूफीपुरा के लिए अधि. अभि.न.ख. कमलेश कुमार व सहा. अभि. पैक्सफेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, घंटाघर से छावनी चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित मजार खंजर शहीद के पास जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल व आयुक्त सहा. नि. सह. बाबूराम तिवारी, बजीरबाग के लिए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार व सहा.अभि.स.न.ख. 4 विशाल यादव, घंटाघर के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पं. प्रदीप कुमार गुप्ता, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र, सहा. अभि. न.ख. राम गोपाल व खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, घंटाघर से पीपल तिराहा के मध्य नानपारा मस्जिद के पास अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्य, जिला दिव्यांगजन कल्या. अधि. अशोक कुमार गौतम, समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज , उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर सुभाष सिंह, व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक राजेश वर्मा, अस्पताल चौराहा के लिए सहा. अभि. स.न.ख. 5 लक्ष्मी नारायण व अवर अभि. स.न.ख. 5 ज्योति प्रकाश, सलारगंज के लिए खान निरीक्षक शैलेन्द्र मौर्य व सहा. अभि. स.न.ख. 7 राम सम्भार को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसके अतिरिक्त पानी टंकी चौराहा, डिग्री कालेज चौराहा, रोडवेज, घंटाघर, छोटी बाजार, अस्पताल चौराहा तक जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव व सहायक रेशम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, अस्पताल चौराहा से डिगिहा तिराहा, अग्रसेन चौराहा, चॉदपुरा, झिंगहाघाट होते हुए बशीरगंज तक तहसीदार सदर राज कुमार बैठा व अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनोद कुमार शर्मा भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से समन्वय बनाये रखेंगे। इसके अलावा छावनी चौराहा, गुलामअलीपुरा, बख्शीपुरा तक जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व सहायक चकबन्दी अधिकारी राम कुमार वर्मा, डिगिहा तिराहा से शिवनगर तिराहा से होते हुए पानीटंकी चौराहा तक खण्ड शिक्षा अधिकारी बलदेव प्रसाद यादव व सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड 5 देवेन्द्र सिंह, घंटाघर चौक से बशीरगंज चौराहा तक खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह व सहा. अभि. स.न.ख. 7 मनोज कुमार वर्मा, घंटाघर चौक से बशीरगंज चौराहे तक सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदयानी व सहा. रेशम अधिकारी सर्वेश्वर प्रसाद सिंह तथा पानीटंकी चौराहा से सूफीपुरा होते हुए कटी चौराहा तक परियोजना अधिकारी नेडा सुरेन्द्र कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलचन्द्र मौर्य भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय बनाये रखेंगे। सहा.नि. मत्स्य जितेन्द्र कुमार, सहा.आ. उद्योग बाबूराम, वरिष्ठ निरीक्षक बाट एवं माप मानवेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह व अशोक कुमार तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार चौधरी को रिजर्व में रखा गया है।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सतर्क निगरानी रखेंगे। नगरीय क्षेत्रों में अधिशाषी अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज्य अधिकारी आसन्न त्यौहारों के अवसर पर व्यापक साफ-सफाई , प्रकाश इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। जबकि अधिशाषी अभियन्ता जल निगम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में समुचित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






