जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र के श्यामदेउरवा पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया।जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में जिले में सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी में बरामदगी के निर्देश जनपद के समस्त थाना प्रभारी व एसओजी प्रभारी को दिया गया था जिसके अनुपालन में बीते रविवार को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोरखपुर महाराजगंज मार्ग पर स्थित छतरी मंदिर के पास श्यामदेउरवा पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे दो अभियुक्त बेचू पुत्र राजकुमार ग्राम रामपुर थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज, संजीव कुमार पुत्र राम ललित निवासी ग्राम निपनिया थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब दोनों अभियुक्त नेपाल के बरघाट से चरस लगभग 20 किलो जनपद औरैया ले जा रहे थे जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹10000000 से अधिक बताई जा रही है।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 42 / 22 धारा 8 /20 एनडीपीसी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा पुलिस टीम व एसओजी प्रभारी मय टीम द्वारा मुख्य रूप से प्राप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की हीरो पैशन प्रो बाइक नंबर यूपी 56 AF7087 से दो व्यक्ति महाराजगंज से गोरखपुर की तरफ जाते दिखे जिन्हें रोकने की कोशिश की गई तो गाड़ी की गति तेज कर भागने का प्रयास किए संदेह होने पर पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया।और उनके पास से एक थैला बरामद हुआ जिसमें लगभग 20 किलोग्राम चरस बरामद हुआ जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ बताई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






