रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के चकिया जंगल जाने वाली मार्ग पर स्थित पचपकरी गांव के निकट बीती रात रुपईडीहा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक सवार को सामने से जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर से उसकी बाइक बुरी तरह से क्षतिगस्त हों गयी। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो नाबालिग पुत्री एक 8 वर्ष व दूसरी 5 वर्ष छोड़़ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 8 बजे सिराजुद्दीन उर्फ़ ननके 40 वर्ष पुत्र अली अहमद उर्फ़ मधान निवासी रंजीतबोझा थाना रुपईडीहा अपनी अपाची बाइक से अपने चचेरे भाई अनवर अली को पीछे बैठा कर रुपईडीहा जा रहा था। पचपकरी गांव के निकट कुछ दूर पर अनवर अली किसी काम से बाइक से उतर गया। जैसे ही ननके आगे बढा तभी रुपईडीहा से तेज रफ्तार आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसको जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे ननके उछाल कर सड़क जा गिरा। उसके सीने व सर से काफी खून बह गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिगस्त हों गयी। उसके परिवार वालों को सूचना मिलते ही उसके शव को गांव उठा ले गए। मृतक की लाश गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी, अपने दल बल के साथ रंजीतबोझा पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया। मृतक के माता-पिता घर पर मौजूद न होने के कारण चाचा रसीद अहमद में थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि मेरा भतीजा जिराजुद्दीन अपनी अपाची बाइक से रात लगभग 8 बजे रंजीतबोझा गांव से रुपईडीहा जा रहा था तभी पचपकरी गांव के पूर्व प्रधान राकेश यादव के दुकान के निकट एक तेज रफ्तार रुपईडीहा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसको जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने प्रार्थना पत्र में ट्रैक्टर ट्राली के चालक को अज्ञात व उसके स्वामी को नामजद किया हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






