जनपद महराजगंज में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर दिनांक 23.03.2022 को ऑपरेशन चीयर्श अभियान चलाया गया । जिसमें जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने सर्किल व समस्त थानों द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले शराब की दुकानों , मॉडल शापों के पास इधर उधर खुले में शराब पीकर अव्यवस्था फैलाते है और नशे की हालत में सड़को पर अपनी तथा दूसरों की जान को जोखिम में डालते हैं , उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट 34 ( शहरी क्षेत्र ) व 290 भादवि ( ग्रामीण क्षेत्र ) में कार्यवाही कर मुचलके / चालान के माध्यम से विधिक कार्यवाही कर पाबंद किया गया । “ ऑपरेशन चीयर्स ” के अन्तर्गत सर्किलवार की गयी इस कार्यवाही मे सदर से 77 अभियुक्त पकड़े गये। फरेन्दा से 14 निचलौल से 55 नौतनवा से 69 अभियुक्त पकड़े गये।इन लोगों पर (शहरी क्षेत्र )34 पुलिस एक्ट / 290 भादवि (ग्रामीण क्षेत्र) कार्यवाही कर मुचलके/चालान के माध्यम से विधिक कार्रवाई कर पाबंद किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






