महराजगंज। यूपी बोर्ड की परीक्षा बृहस्पतिवार से जिले के 110 केंद्रों पर होगी। जिले में कुल 67,970 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा में कुल पांच जोनल, 16 सेक्टर तथा 110 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। बुधवार को परीक्षा केंद्रों पर जिले के पंजीकृत छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा बृहस्पतिवार से शुरु होकर 12 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा के लिए जिले में पंजीकृत हाईस्कूल के 38,799 परीक्षार्थियों में 21,255 बालक व 17,544 बालिकाएं तथा इंटरमीडिएट के लिए पंजीकृत 29,171 परीक्षार्थियों में 15,486 बालक व 13,685 बालिकाएं हैं।
स्थानीय बृजमनगंज स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम अवतार जी ने बताया कि आज प्रथम पाली हाई स्कूल गृह विज्ञान में कुल पंजीकृत बालिकाओं की संख्या 159 है जिसमें 10 बालिकाएं अनुपस्थित रही ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






