महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट
महाराजगंज।ये ढाई वर्ष की बच्ची नौतनवा में खो गयी हैं जिसको नौतनवा गल्ला मंडी रोड निवासी पूर्व सभासद धीरेन्द्र सागर को मिली हैं वह अपने आपको नौतनवा की निवासी बता रही हैं और अपना नाम आरिफा और अपनी माता का नाम सलमा बता रही है। जिस किसी को इसके बारे में पता चले वो कृप्या धीरेन्द्र सागर के मोबाइल न0 7607609262 पर सम्पर्क स्थापित कर बच्ची को उसके परिजनों तक पहुचाने में मदद करे*।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






