बृजमनगंज/महाराजगंज।आज चैत्र नवरात्रि पर्व के प्रथम दिन बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित लेहड़ा देवी मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का SP महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा लिया गया जायजा ।
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन सुप्रसिद्ध लेहड़ा देवी मंदिर में जहां लाखों भक्तों का ताता लगा रहता है वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिसे दूरदराज से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मां दुर्गा देवी के दर्शन करने व मेले में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए महिला थानाध्यक्ष सहित 4 थानों की पुलिस मंदिर परिसर के चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए है तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए व बचाने के लिए प्रशासन द्वारा स्पेशल टीम लगाई गई है साथ में सीसी टीवी के माध्यम से सभी आनेजाने वाले लोगों पर निगरानी भी रखी जा रही है। लेहड़ा देवी मंदिर पर भारी भीड़ को देखते हुए एसपी महाराजगंज ने आज लेहड़ा देवी मंदिर पहुंच वहां की चाक चौबंद व्यवस्था का निरीक्षण किया साथ मन्दिर पर मौजूद सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे बृजमनगंज थानाध्यक्ष चंद्रहास मिश्रा से वहां के सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बातचीत कर वहां का जायजा लिया और सभी को सख्त दिशा निर्देश भी दिए कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु तैनात अतिरिक्त पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए गए।इसी के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के मुख्य पुजारी देवी दत्त पांडे को व्यवस्थापक संतोष पांडे अरे व्यवस्थापक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






