महराजगंज।नगर पंचायत बृजमनगंज टोला नारायणपुर निवासी बसंती पत्नी पंचम चौरसिया जिनकी उम्र लगभग ६०वर्ष मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण आज मृत्यु हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार पंचम चौरसिया अपनी पत्नी एवं लडके संतोष व बहु तथा नातिनी के साथ कार से शनिवार को अयोध्या जा रहे थे रास्ते में सड़क दुर्घटना में कार से एक्सीडेंट हो जाने पर पत्नी बसंती तथा नतिनी को गंभीर चोट लग गया ।गोरखपुर में इलाज चल रहा था जहां से रेफर हो जाने पर परिजन इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे रास्ते में मृत्यु हो गई। मृतका के शव को देर शाम
नारायनपुर लाया गया ।ब्ना को सुनकर पूरे नगर पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल,उपाध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल मंत्री गौरव जायसवाल सहित उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, राजू जायसवाल, संगम जायसवाल, संजय वर्मा, मंत्री नीरज जायसवाल,दिनेश जायसवाल,श्याम प्रकाश जायसवाल सहित कस्बे के ब्यापारियों ने शोक व्यक्त किया है। ईश्वर उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें एवं मृत आत्मा को शांति प्रदान करें।
प्रखर पूर्वांचल बृजमनगंज न्यूज़।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






