रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने चोरी के सामान सहित एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक
प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेरे नेतृत्व में उ0नि0 कुलदीप कुमार,काo संजय कुमार व गोविंद यादव के द्वारा आज 17 को समय 10.40 बजे वहद ग्राम साईपुरवा दा0 कलवारी से अभियुक्त सरवर अली पुत्र समीउल्ला निवासी मासूमशाहपुरवा दा0 कलवारी थाना रुपईडीहा को चोरी किये सामान दो अदद लोहे के बक्सा, दो अदद पुराना पंखा पावदान वाला व एक अदद भगौना ढक्कनदार एल्युमिनियम के साथ गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना रूपईडीहा पर मु0अ0सं0 115/2022 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत है । अभि0 सरवर अली को जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






