टोंक। केंद्र सरकार की हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना की घोषणा किसी भी नजर से उपयोगी नहीं है। यह सेना की व्यवस्था में बिना बात की दखलन्दाजी है जो उचित नहीं है। आपसे निवेदन है कि अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए आप तत्काल कदम उठाएं। महोदय केंद्र में बैठी सरकार हर बार ऐसी योजनाएं थोपती है जिनका आम आदमी को फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है। योजना पर प्रभावित पक्ष से कोई सलाह मशविरा भी नहीं किया जाता। किसान कानूनों की तरह अग्निपथ योजना लागू करते हुए भी वही गलती दोहराई गई है। चार साल की नोकरी के बाद जब अग्निवीर सेना से बाहर आएगा तो उसके पास ऑप्शन क्या है? इस पर गौर नहीं किया गया है। सरकारी उपक्रम तो सरकार पहले ही बेच चुकी है। निजी क्षेत्र इन युवकों को चौकीदारी से ज्यादा का आफर नहीं देंगे। ऐसे हालात में ये सेना के प्रशिक्षित जवान अपराध की तरफ नहीं बढ़ेंगे, इसकी क्या गारंटी है। महोदय आप देश और नौजवानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना को वापस करने के आदेश दें।
हनुमान सैन, लड्डू लाल मीणा, धनराज वैष्णव बालापुरा, जगदीश वर्मा आदि उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






