नगर पंचायत बृजमनगंज टोला बसहवां ग्राम पोस्ट बृजमनगंज तहसील फरेंदा जनपद महाराजगंज के रहने वाले 17 परिवार कंजर और पथरकट्ट जाति के है यह लोग 3 पुस्त से यानी सैकड़ों वर्षों से यहां रह रहे है इन 17 परिवारों का नाम यहां के परिवार रजिस्टर में भी दर्ज है साथ में यहां के वोटर लिस्ट में भी इनका नाम है और यह लोग ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा तक के चुनावों में अपना मतदान भी करते है।यह लोग नगर पंचायत बृजमनगंज के टोला बसहवा ब्लॉक रोड नाले के पटरी पर बसे हैं।डूडा विभाग महराजगंज के सूची में प्रधानमंत्री आवास के पात्र लाभार्थी भी हैं मगर लेखपाल द्वारा जांच के दौरान इन लोगों के निजी आवास जमीन ना होने के कारण आवास रिपोर्ट नहीं लगाया जा रहा है कहा जा रहा है आप लोग सरकारी नाले की जमीन पर बसे हैं इस कारण हम लोगो के पात्र होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है हम लोगों के पास इसके अलावा कहीं कोई जमीन नहीं है।जिसको लेकर सपा विधानसभा महासचिव व समाजसेवी ने कंजर व पथरकट्ट जाति के 17 परिवारों को लेकर जिलाधिकारी महराजगंज को आवास की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और उपरोक्त प्रकरण की जांच कर PM आवास के पात्र इन 17 गरीब परिवारों को आवास बनाने के लिए सरकारी जमीन आवंटित कराने की मांग की जिससे मैं और यह गरीब परिवार आप का सदा आभारी रहेगा। इस दौरान सपा विधानसभा महासचिव फरेंदा व समाजसेवी विनोद जायसवाल,कंजर व पथरकट्ट जाति के 17 परिवारों के लोग मीना, नरेश, पिंटू, सितारा, शिवकुमार, सावित्री, संगीता, राजेश, इंद्रजीत, नरेश, प्रमोद, शीला, श्यामदुलारी, संजय, नजरू, सगरावती सभी लोग मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






