रिपोर्ट : जगदम्बा प्रसाद
जनपद महराजगंज के बृजमनगंज स्थित डाकघर मे आज एसपीएम मनोज विश्वकर्मा के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के आयोजक मनोज विश्वकर्मा ने सेवानिवृत्त चीफ पोस्टमास्टर अवधराम चौधरी का सम्मान सहित विदाई समारोह किया।इस कार्यक्रम में फरेंदा, गोरखपुर, भटहट,नौतनवा, लक्ष्मी पुर, कोल्हई के सहायक पोस्टमास्टर सहित,ग्रामीण डाक सहायक, अभिकर्ता सम्मिलित हुए।सभी लोगों ने एक एक सेवानिवृत्त चौधरी को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र, रामचरित मानस, छाता, जूता आदि प्रदान किया।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे फरेंदा डिवीजन से आये एसपीएम विनोद कुमार ने कहा कि हम लोगों की जिंदगी में ट्रांसफर एवं रिटायरमेंट से जुड़ी हुई है।इस भागदौड भरी जिंदगी में हमें अपने जिम्मेदारी के प्रति समर्पित रहना पडता हैं जिसके कारण हम अपने परिवार एवं बच्चों को समय नहीं दे पाते और जिस दिन हम रिटायरमेंट होते हैं तब हमें अपने परिवार बच्चों के प्रति पूरा समय उनके साथ गुजारने के ब्याकुल हो उठता है।उस दिन हम अपने जिम्मेदारी से मुक्त अपने परिवार के पास पहुचने की जिग्यासा बनी रहती है।हमें अपने सीनियर के मार्गदर्शन में चलना चाहिए।उनकी अच्छाई को ग्रहण करना चाहिए।इस अवसर पर डाक विभाग के मनोज विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद, अनिल कुमार, मुराद अली,डा.बीडी श्रीवास्तव,सोलंकी, रिंकू सिंह, विनोद कुमार, गौरव जायसवाल, सुनीता जायसवाल, भगवान दास, बेचन प्रसाद, मनोज सिंह, महमूद, यादव जी,गौरीशंकर जायसवाल, बद्रीनारायण जायसवाल, सुनील जायसवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






