रिपोर्ट : फिरोज खान पठान
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के दिशा निर्देश में जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर (निकट नारायण नर्सिंग होम रासमण्डल होटल रिवर ब्यू के सामने) जौनपुर में हाईस्कूल, इण्टर, एवं स्नातक उत्तीर्ण 150 बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में सेवायोजित कराये जाने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जानकारी के अनुसार 27 दिसम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे कार्यालय कैम्पस में किया गया है, जिसमें कुल 05 कम्पनियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जो साक्षात्कार के माध्यम से योग्यतानुसार विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगीं।
जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी पूफ सहित प्रतिभाग कर सकते, एवं वेब पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in के माध्यम से भी जनपद के अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






