चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर।
भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) ने चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन यूनियन के चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष लेहरू लाल जाट की अध्यक्षता में सौंपा गया।
ज्ञापन का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ के जिला कोर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल, भारतीय किसान यूनियन चित्तौड़गढ़ के संरक्षक नारू लाल जाट, जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह चुंडावत, भारतीय अफीम किसान विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट, मोहनलाल, रामलाल सहित अन्य कई किसान उपस्थित थे।
राष्ट्रपति के नाम मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मांग रखी गई है कि किसान हित में एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए ताकि किसानों को अपनी फसल के न्यूनतम दाम की गारंटी मिल सकें, राजस्थान में नदियों को नदियों से जोड़ा जाए ताकि पानी की समस्याओं से किसानों को निजात मिल सके, किसानों को प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे बिजली दी जाएं, किसानों को खाद समय पर दिया जावें, अफीम किसानों की समस्याओं पर मांग रखते हुए ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 1998 से अभी तक सभी पुराने रुके हुए अफीम के लाइसेंस बहाल कर नए 4 लाख अफीम के पट्टे अफीम किसानों को दिए जाए, अफीम की फसलों की दवाओं सहित कोडिन का विदेशी आयात बंद किया जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि यदि सरकार ने किसानों की उक्त मांगे नहीं मानी तो आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी सरकार की रहेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






