रिपोर्ट : फिरोज खान पठान
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा ग्राम पंचायत के दो अलग अलग गांवों से दो अभियुक्तों को खुटहन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खुटहन पुलिस उपनिरीक्षक राजित राम यादव के व अन्य पुलिसकर्मियों ने IPC की धारा-379/411 थाना खुटहन जौनपुर से संबंधित अभियुक्त गण विवेक कुमार गौतम पुत्र तिलकधारी ग्राम कोकना(पिलकिछा), व अतुल कुमार गौतम पुत्र स्व. रामकुमार गौतम ग्राम कोकना (नरवां ) पिलकिछा थाना खुटहन-जौनपुर को सात चोरी की बैट्री के साथ तिघरा तिराहा थाना खुटहन जौनपुर से गिरफ्तार कर लिया पुलिस उक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेज दिया। खुटहन पुलिस ने बरामदगी का विवरण देते हुए बताया कि अभियुक्तों के पास से पुरानी इस्तेमाल बडी बैट्री 02, सफेद रंग EXIDE 95D31LMP80AHCCA:622ARC145MIN 2.काला रंग AMCO AGRO POWER AGRO 800
2-पुरानी इस्तेमाल 03 मीडिएम बैट्री रंग मैरून- TN POWER CE ISO YGROP COLTD D (Gamdhinager)
3-पुरानी इस्तेमाल 02 छोटी बैट्री काला रंग- 1.EXIDE ETZ-4 Recharge at 0.3A X5-10 HRS 2. पुरानी इस्तेमाली बैट्री नीला रंग 1120 बरामद हुई। गिरफ्तारी करने वाले टीम में राजित राम यादव थाना खुटहन, कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह, परमेश राजभर थाना खुटहन जौनपुर रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






