बहराइच 07 फरवरी। प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने जनस्वास्थ्य के लिए संचालित योजनाओं एव कार्यक्रमों तथा आमजन को उपलब्ध कराई लाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से साुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद (जरवल) पहुंच कर ओपीडी, ओटी, प्रसव कक्ष, मुख्यमंत्री सुपोषण घर, जेएसवाई वार्ड, स्टोर रूम, कार्यालय कक्ष, पैथालोजी, हेल्थ एटीएम, औषधि वितरण काउण्टर, मुख्यमंत्री सुपोषण घर, टेलीमेडिसन व पोषण पुनर्वास केन्द्र, सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. निखिल सिंह से चिकित्सालय द्वारा मरीज़ों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं, औषधि की उपलब्धता, चिकित्सालय में मानव संसाधन की उपलब्धता, मरीज़ों की संख्या इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार आमजन को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं।
इस अवसर पर उप निदेशक मत्स्य देवीपाटन/अयोध्या मण्डल, राजेन्द्र सिंह विष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






