रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल।
महराजगंज जिले के नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज मे दिन वृहस्पतिवार को विद्यालय प्रबंधक महमूद आलम द्वारा आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 11वीं की छात्र-छात्राओं द्वारा 12वीं की छात्र छात्राओं की विदाई आशीर्वाद सम्मान समारोह के माध्यम से किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया किया तथा कार्यक्रम के उपस्थित मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जनप्रतिनिधि नन्हे सिंह को साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मेडल प्राप्त मेधावी छात्र अजय कुमार चौरसिया पुत्र रामनाथ को थानाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मकबूल आलम लारी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती बंदना से की गई।विदाई समारोह मे छात्र छात्राओं ने एक दूसरे का सम्मान करते हुए मान सम्मान बढ़ाने की बात की। प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर जो बच्चे जा रहे हैं मैं उनके अच्छे भविष्य निर्माण की कामना करता हूं किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं अपने माता-पिता सहित विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें।निरंतर गुणवत्ता परख़ शिक्षा के लिए हमारी पहचान बनी, ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों में भी ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में हो संस्था इसके लिए कटिबद्ध हैं। हमारा प्रयास है कि सभी प्रकार के आधुनिक सुविधा से लैस होने के बाद हम प्रत्येक वर्ग के लोगों को सबसे अच्छी शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार, ईश्वर चन्द्र चौरसिया,दुर्गेश यादव,अखिलेश यादव, शबी अहमद, मो०फारूक सिद्दीकी,अशोक कुमार,अंगद प्रसाद,पी०एस० चौहान, एम० ए० लारी,श्रवण कुमार, हमीदा बेगम, सीताराम चौहान, विनय पांडेय,समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी !
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






