Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 11:47:04 PM

वीडियो देखें

तृतीय गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के समापन अवसर केडीसी में सम्पन्न हुआ मेगा चिकित्सा शिविर प्रदेश के उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे मुख्य अतिथि

तृतीय गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के समापन अवसर केडीसी में सम्पन्न हुआ मेगा चिकित्सा शिविर  प्रदेश के उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे मुख्य अतिथि

बहराइच 26 फरवरी। नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन द्वारा जनपद बहराइच में आयोजित तृतीय गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, दिनेश प्रताप सिंह ने एमएलसी डाॅ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल व अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच के प्रांगण में आयोजित निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर के दौरान लगभग 1000 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर के दौरान मोतियाबिन्द के लगभग 150 मरीज़ भी चिन्हित किये गये।

शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर इत्यादि जनपदों के लगभग 1500 गांवों में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा इत्यादि का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि यह एक पुनीत कार्य है जिससे देश व राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान मानव मात्र सेवा के लिए अपनी सेवाएं देने वाले लगभग 600 चिकित्सकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। मैं सभी चिकित्सकों व जिम्मेदारान का दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅ।

मा. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विचार संगठन राष्ट्र व देश के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संगठन के प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही मा. नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ जैसा व्यक्तित्व रखने वाले लोग पैदा होते है। श्री सिंह ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा बेड रेस्ट का परामर्श देने के बावजूद संगठन द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्य में मात्र योगदान देने के कारण मैं उपस्थित हुआ हूॅ। श्री सिंह ने कहा कि उनकी कामना है कि विचार परिवार का सन्देश गांव-गांव व जन-जन तक पहुॅचें।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर को सह प्रान्त प्रचारक अवध प्रान्त मनोज जी ने नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के स्थापना के उद्देश्य एवं इतिहास पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन द्वारा अब तक लगभग एक लाख शिविर आयोजित कर जरूरतमन्दों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एस.के. सिंह तथा प्रभात जी, रवि अग्रवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले चिकित्सा विश्वविद्यालयों प्रयागराज, अयोध्या, केजीएमसी, बहराइच के चिकित्सकों तथा मेडिकल छात्रों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ. भूपेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ सहित अन्य अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी रणविजय सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नन्हे लाल लोधी, संचित सिंह, निशंक त्रिपाठी, अखण्ड प्रताप सिंह ‘गोलू’, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, जि.सह. बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, पूर्व प्राचार्य मेजर डाॅ. एस.पी. सिंह, धर्मगुरू रवि शंकर महाराज, समाजसेवी व शिक्षाविद प्रो. विजय कुमार, जे.पी. सिंह, राज किशोर, दीनानाथ, आषुतोश, अशोक केडिया, उत्तम, इन्द्र बहादुर सहित अनुसांगिक संगठनों पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या मरीज़ मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *