बहराइच 14 अप्रैल। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट भवन स्थित नामांकन स्थलों जिलाधिकारी न्यायालय, अपर जिलाधिकारी न्यायालय, मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय, नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय, विनियमित क्षेत्र न्यायालय व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट न्यायालय का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के कार्यालय में संचालित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत सेल एवं व्यय नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण कर प्राप्त होने वाली सूचनाओं एवं तत्सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने तैनात पुलिस कर्मियों से वार्ता कर जहां एक ओर उन्हें पूरी मुस्तैदी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने की हिदायत की वहीं दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सुरक्षा कर्मियों हेतु पेठा व शीतल जल का बन्दोबस्त किया जाए। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






