चित्तौड़गढ़ । डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि मण्डल ने मेड़ता सिटी नागौर में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सचिन सरवटे से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे निर्मल देसाई ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में विभिन्न स्थानों पर दलितों के उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। चित्तौड़गढ़ अनुसूचित जाति ,जनजाति वर्ग में इसे लेकर आक्रोश फैल रहा है। आयोग को इन घटनाओं पर संज्ञान लेना चाहिए । दलित समाज ने आयोग के माध्यम से सरकार से लापरवाह कर्मचारियों/अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है। जिससे प्रसाशन इस वर्ग के प्रति संवेदनशील बने। प्रतिनिधि मंडल में सुरेश नकवाल भीलवाड़ा, विनोद जेडीया , मुकेश डंजा अजमेर, जगदीश जावा ,नवरतन थामेट, रामकरण बारेसा, विनोद लोट मेड़ता, काना राम ,विमल कल्ला जोधपुर सुरेश घारू ,गरिमा राठौड़ चित्तौड़गढ़ उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






