दिनांक 24 जुलाई 2023 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगरोप ,भीलवाड़ा के पूर्व छात्र सह आचार्य निर्मल देसाई ने विद्यालय में जा कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकों के समर्पण कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डेयरी चैयरमैन रतन लाल जाट ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जे सी देसाई की स्मृति में पुस्तक दान एवं पौध रोपण कार्यक्रम के लिए परिवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने पूर्व छात्र जे सी देसाई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने ने मंगरोप का नाम पूरे राजस्थान में रोशन किया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अनिल सोलंकी ने पुस्तकों को पढ़ कर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की बात कही । पुस्तक समर्पण के सूत्रधार एवं राजकीय उच्च विद्यालय मंगरोप के पूर्व छात्र सह आचार्य निर्मल देसाई ने अपने विद्यार्थी जीवन को स्मरण कर अपने गुरुजनों को नमन करते हुए कहा कि इस विद्यालय के प्रांगण में ही पढ़कर इस पद पर पहुंचे हैं । हम इस विद्यालय के ऋणी हैं हमारे जीवन निर्माण में विद्यालय की महती भूमिका है विद्यार्थियों डॉक्टर, इंजीनियर , प्रोफेसर , प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए पुस्तकें मार्गदर्शन देती हैं इनसे ज्ञान प्राप्त करने प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र एवं पूर्व जिला कोष अधिकारी सुरेश देसाई , सुनील देसाई प्रिंसिपल किशनवत्या की खेड़ी ,सुरेश सोलंकी, भंवर कीर , गोपाल मारू ,एडवोकेट नीता , सचिन देसाई ने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य कल्पना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पुस्तकों के दानके लिए आभार प्रकट किया है। अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को इन पुस्तकों से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश विजयवर्गीय ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






