चित्तौड़गढ़ 4 सितम्बर
राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ का द्वितीय राज्य स्तरीय अधिवेशन
चित्तौड़गढ़ के सांवरिया जी में आयोजन किया गया । सम्मेलन में डॉ किशोर परवीन ने अतिथियों का स्वागत किया । राज्य स्तरीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि मघा राम हाथला ने अपने उद्धबोधन में महिलाओं को बराबरी का दर्जा संविधान ने दिया है उसी की बदौलत महिलाओं को समाज में बराबरी का अधिकार मिला है राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंदा तोड़कर अध्यक्षीय उद्बोधन में वर्तमान समय में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं दुराचार की घटनाओं का वर्णन करते हुए निन्दा की कार्यक्रम में भिवाड़ी की अंजू सिंह सिरसीवार ने बताया कि मूलनिवासी संघ से जुड़ने के बाद मूलनिवासी वर्ग के साथ होने वाले अत्याचार के बारे में पता चला ।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ कीर्ति नागदेवे , सुनीता मौर्य , अनिता अहारी स्वाति वीरवाल ने अनुसूचित जाति जनजाति की महिलाओं को धार्मिक पाखण्ड से दूर रह कर बच्चों को एवं परिवार को शिक्षित करने की बात पर जोर दिया । बामसेफ के प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आयुष्मति डॉक्टर सीता खटीक राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की प्रदेश संयोजक एवं बामसेफ के जिला अध्यक्ष अंबालाल शेरसिया एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के हमीनुर खान पठान एवं बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक रतनलाल खटीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही । कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा , अजमेर , अलवर , डूंगरपुर से मूलनिवासी प्रतिनिधियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में चारुल , कृष्णा, सेरशिया, देऊ सोलंकी भावना ने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम में निर्मल देसाई, देवी साल मीणा, किशन लोट, किशन खटीक, मांगी लाल सोलंकी, राम कुमार चावला , रामावतार मीणा , कालू लाल छापरवाल, बाबू लाल बैरवा, भग्गा लाल मेघवाल, कन्हैयालाल मेघवाल, बाबू लाल रेगर, गोकुल बागोरिया, शंकर लाल बिलड़ी, बालू लाल नायक, सुरेश बुरठ , पुष्पा नायक, केसर मेघवाल, काविल वर्मा, पार्वती सालवी नेत राम चावरिया उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में सपना वाल्मीकि ने धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन डॉ सीता खटीक एवं अम्बा लाल सेरशिया ने किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






