रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
महराजगंज।जनपद महराजगंज के नगर पंचायत नौतनवा कस्बे के पोस्ट आफिस में बीते शनिवार की रात दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखें लगभग 18 लाख रुपए चोरी की घटना की रिपोर्ट पोस्टमास्टर द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए अज्ञात के विरुद्ध चोरी की घटना दर्ज कराई ।इस घटना से स्थानीय क्षेत्र के लोगों मे हडकंप मच गया।पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज जांच में लग गई।जब यह मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा तो प्रशासन ने एस ओ जी टीम को घटना का पता लगाने के लिए भेजा।पुलिस ने सबसे पहले पोस्ट आफिस का निरिक्षण किया जहां आलमारी का ताला टुटा हुआ गिरा मिला तथा लाकर से 30 हजार रुपये का बरामद होना पुलिस को संदेहास्पद लगा कि 18 लाख रुपये लुटने वाले 30 हजार रुपये क्यों छोड़ कर गए।पुलिस को डाक विभाग के किसी कर्मचारी द्वारा पैसा गायब किये जाने का संदेह था। इस मामले में सीओ आभा सिंह ने बताया कि पुलिस हर स्तर पर जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।इसके बाद डाक कर्मियों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ करना शुरू की तो मुख्य पोस्टमास्टर ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।इस मामले में पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्ट आफिस के अंदर से 18 लाख रुपए चोरी की घटना में पोस्टमास्टर लोकनाथ कुलदीप की संलिप्तता मिली।पूछताछ में पोस्टमास्टर ने बताया कि उसने खातेधारको के खाते से काफी रकम पूर्व में खर्च कर दिए थे। पूरे प्रकरण की गहराई से छानबीन की जा रही है इसकी सारी रिपोर्ट डाक विभाग को सौंपी जाएगी हालांकि कितने रकम की हेरा फेरी की गई है अभी स्पष्ट नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






