रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
महराजगंज।जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक आज ग्राम सभा मटिहनवा के गोलसागर पंचायत भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे एस एस हेल्थ केयर काली मंदिर बृजमनगंज के चिकित्सक जनरल फिजिशियन एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बालमुकुंद जायसवाल द्वारा 80 मरीजों का निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया। इस चिकित्सा शिविर में उच्च रक्तचाप मधुमेह टाइफाइड शारीरिक कमजोरी भूख न लगना पेट दर्द उल्टी चक्कर आना कान बहना शरीर दर्द बुखार इत्यादि सभी रोगों का उचित इलाज मुफ्त दवा देकर किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






