रिपोर्ट जगदम्बा जायसवाल
महराजगंज। प्रतिदिन लोगों के घरों से निकलने वाले कूड़े कचरे को नगर पंचायत बृजमनगंज के सफाई कर्मियों द्वारा ट्राली में लाद कर लेदवा चौराहे पर नगर पंचायत द्वारा बनाए गए कुड़े जोन में गिराया जाता हैं।कुड़ा घर न बना होने के कारण कुड़े को खुले आसमान के नीचे गिरा दिया जाता हैं।जब कुड़ा कचरा ज्यादा इकट्ठा हो जाता हैं तो इसे सफाई कर्मचारियों द्वारा जला दिया जाता हैं।इससे निकलने वाली दुर्गंध एवं धुएं से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।दिनांक 20 दिसंबर 2023 को हमारे चैनल द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशित करने पर नगर पंचायत बृजमनगंज ईओ से हुई वार्ता में उन्होंने बताया था कि जल्द से जल्द कुड़ा घर का निर्माण कार्य शुरू किया जाना है।खबर का हुआ असर ईओ द्वारा दिनांक 21 दिसंबर 2023 को ईओ सुरभि मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर डंपिंग स्टेशन बनाने से काफी गंदगी उत्पन्न हो रही थी । जिससे ग्रामीणों में भारी रोष था। जिसके मद्देनजर उक्त स्थान को बदलने का निर्णय लिया गया है।एक सप्ताह बाद उक्त स्थान पर कोई भी कूड़ा नही डालेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






