रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा लाकडाऊन मे पैसेंजर ट्रेनों के किराए में वृद्धि के कारण अभी तक बृजमनगंज से मानीराम तक का किराया 30 रुपये तथा गोरखपुर तक 35 रुपये लिये जाते थे उसे समाप्त कर दिया गया है अब रेल यात्रियों से बृजमनगंज से मानीराम तक 10 रुपये तथा गोरखपुर तक 15 रुपये का टिकट दिया जा रहा है।
बताते चलें कि कोरोना महामारी मे भीड़ के चलते पिछले दो साल से पैसेंजर ट्रेनों का किराए में वृद्धि की गई थी जिसके कारण प्राईवेट वाहनों की चांदी थी।बृजमनगंज से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को प्राईवेट वाहन 80 से 100 रुपये लेते थे।मजबूरी में आमजनमानस को प्राइवेट वाहनों से सफर करना पड़ता था।इस संबंध में बृजमनगंज रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया सरकार द्वारा रेल किराए में 50किमी तक दूरी का 10 रुपये किराया कर दिया गया है बदलाव के साथ दिनांक 05/03/2024 शाम से पैसेंजर डेमू ट्रेन के किराए में लागू किया गया है ।परंतु अभी ट्रेन संख्या 05131अप तथा 051321 डाऊन ट्रेन का किराया यथावत हैं।वहीं आज सुबह 05131 से उतरने वाले एक यात्री ने बताया कि नकहा से 15 रुपये का टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की।बताते चलें कि बीतें दिनों पूर्व नगर पंचायत सभासद प्रत्याशी ने रेल टिकट किराया कम करने के लिए ज्ञापन सौंपा था।वहीं फरेंदा क्षेत्र के समाजसेवी शिवम जायसवाल द्वारा वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को ज्ञापन देकर मांग किया था।बृजमनगंज नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल, फरेंदा चेयरमैन राजेश जायसवाल,नौतनवा विधायक श्रृषि त्रिपाठी पूर्व भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह सहित क्षेत्र की जनता ने
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव, वित्त मंत्री पंकज चौधरी, रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी़,महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






