सुबह प्रभातफेरी तो दोपहर में निकाली लोकतंत्र बचाओ रैली
इटावा में लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया शहादत दिवस
इटावा। भारत की जनवादी नौजवान सभा के नेतृत्व में इटावा में शनिवार को वामपंथी विचारधारा के जन संगठनों और लोकतंत्र व संविधान में आस्था रखने वाले लोगों ने मजदूर किसान भवन गैंता रोड से मुख्य बाजार होते हुए लोकतंत्र बचाओ रैली निकाली। उसके बाद शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहादत दिवस मनाया। सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि इटावा में शनिवार को भगत सिंह, सुखदेव व र व राजगुरू के शहादत दिवस को लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया। सुबह पांच बजे प्रभातफेरी निकाली गई। उसके बाद रैली निकालते हुए शहीद भगत सिंह स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। सभा को मुख्य वक्ता कामरेड दिनेश कुमार
शर्मा भूतपूर्व जिला सचिव डीवाईएफआई, जिला उपाध्यक्ष कामरेड बाबूलाल बलवानी, शिक्षक संघ शेखावत, माकपा तहसील सचिवः व कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, नौजवान सभा संयोजक रमेश चन्द महावर, किसान सभा सचिव कमल बागडी, सीटू यूनियन उपाध्यक्ष गोपाल लाल, कामरेड दुलीचन्द आर्य, मांगीलाल बैरवा ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के 10 साल में हर तबका परेशान रहा है। पूंजीपति और कारपोरेट घरानों की आय बेतहाशा बढ़ी है। गरीब और गरीब हुआ है। देश में बेरोजगारी, भुखमरी, लूटमार, भ्रष्टाचार चरम पर है। पूरा देश गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। वक्ताओं ने कहा। कि निरंकुश सत्ता द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी क को कुचलने का काम किया जा रहा है। रोज नए नए लोकतंत्र विरोधी कानून लागू कर संविधान को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। शहीदों के 94 वें शहादत दिवस पर पूरे देश में लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाया जा रहा है। शहीदों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर लोकतंत्र की रक्षा करें।
शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद
इटावा-पीपल्दा क्षेत्र के दर्जनों मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान व शिक्षक संघ शेखावत, सीटू, किसान सभा और नौजवान सभा के सदस्यों ने भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु अमर रहे, पूंजीवाद हो बर्बाद, इंकलाब जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाते हुए शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया।
रैली में ये रहे मौजूद
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि रैली में कामरेड अमोलक चन्द, नागेंद्र नायक अयानी, द्वारका प्रसाद, चेतन प्रकाश, रविंद्र कुमार गोगड़िया, सुरमल बैरवा रिटायर्ड अध्यापक, कामरेड प्रेम पेंटर, रवि प्रकाश, सत्यनारायण, गुलाब चंद मीणा, बाबूलाल, दौलत राम शेरगढ़, चौथमल सुमन सहित अन्य कई साथी मौजूद रहे।
सुबह निकाली प्रभातफेरी
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि रैली से पहले सुबह 5 बजे नौजवान सभा सदस्यों, सीटू, किसान सभा व माकपा सदस्यों ने इटावा नगर में प्रभातफेरी निकाली। जिसमें नौजवान सभा संयोजक रमेशचन्द महावर, माकपा तहसील सचिव मुकुट बिहारी जंगम, अमोलक चन्द, गोपाल लाल महावर, रविप्रकाश, सुरेश कुमार, देवीशंकर, एसएफआई सदस्य रोहित कुमार, द्वारका प्रसाद, प्रेम पेंटर, कामरेड रामचन्द्र, कमल कुमार, बालमुकुन्द बैरवा, बद्रीलाल एरवाल और मुरारीलाल बैरवा सहित कई नौजवान सभा के सदस्य शामिल हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






