रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
जनपद महराजगंज के सीएचसी बृजमनगंज पर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक पखवाड़ा का जिला विधालय निरिक्षक द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ।यह अभियान उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 1अप्रैल 2024 से 30अप्रैल2024 तक प्रदेश भर में मनाया जाएगा।अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत अधिकारी ईओ सुरभि मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।प्रभारी चिकित्साधिकारी सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि एएनएम एवं आशा के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जागरूक करने का कार्य स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत मिलकर करेंगे।जहां मच्छर होगे वहां छिडकाव कराया जाता हैं।अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखें।नालियों गंदगी न जमा होने दे।मच्छरदानी का प्रयोग करें।इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी सुशील गुप्ता, ईओ सुरभि मिश्रा,एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, बीसीपीएम विनोद कुमार, गणेश सिंह, अनवर,फार्मासिस्ट मकबूल अहमद, संतोष फार्मासिस्ट ममता जायसवाल,देवेंद्र कुमार, एएनएम शोभा देवी, स्टाफ नर्स नीतू,विदूषी, परमीला, कांउसिल र प्रतिमा त्रिपाठी, आशा रानी, राजेश्वरी, नूरजहां, रीता प्रदीप मणि सहित सैकड़ों आशा एएनएम मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






