रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर। बहराइच पयागपुर में बीआरसी भवन 12 वर्षों से पड़ा है। अधूरा भवन के अभाव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर अतिरिक्त कक्ष में चल रहा है बीआरसी कार्यालय, मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2011-12 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में बीआरसी भवन बन रहा था लेकिन कार्यदाई संस्था ने आधा अधूरा छोड़कर चले गए सभी से अर्ध निर्मित बीआरसी भवन आधा अधूरा खंडहर में पड़ा हुआ है, लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। धीरे-धीरे अर्ध निर्मित भवन झाड़ झंखार से घिर चुका है, बनी दिवाले लटक चुकी है, वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बना हुआ अतिरिक्त खर्च बीआरसी भवन के रूप में संचालित है, इस बारे में जब खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर वीरेंद्र नाथ द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बजट के अभाव में पड़ा है, लिखा पढ़ी की जा चुकी है, बजट आने पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






