रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
महराजगंज/बृजमनगंज। जनपद जनपद महाराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज निवासी एक युवक की शुक्रवार को बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते हुए घायल हो जाने से इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार विष्णुनंद पाण्डेय उर्फ पंकज पाण्डेय पुत्र गोपाल पांडे उम्र लगभग 36 वर्ष ग्राम सभा हरैया थाना बृजमनगंज निवासी गाड़ी नंबर 12572 हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से बृजमनगंज आ रहा था शुक्रवार को सुबह लगभग 8:00 बजे जब ट्रेन बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन का ठहराव बृजमनगंज में न होने के कारण चलती ट्रेन से युवक कूद पड़ा जिससे उसे काफी गंभीर चोटे सर मे आयी। इस घटना को देखकर स्टेशन पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।घायल युवक ने अपना नाम पंकज पाण्डेय बताते हुए अपने मोबाइल से घर वालो को सूचना दी।स्थानीय स्टेशन मास्टर परशुरामजी ने तत्काल मदद के लिए एंबुलेंस 108 तथा 112 नंबर पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही परिजन बुलेरो लेकर स्टेशन पर पहुंचे तथा घायल युवक को उपचार के लिए सिद्धार्थ नगर जिला अस्पताल ले गए।जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवान दास ने बताया कि पांच भाईयों मे सबसे छोटा एवं होनहार पुत्र था विष्णुनंद पाण्डेय जिसे घर वाले पंकज पुकारते थे।वह दिल्ली में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर आरुषी कंपनी में कार्यरत था दो साल पहले उसकी शादी हुई हैं उसकी छ: माह के पुत्र
का मुंडन संस्कार था उसी के मुंडन संस्कार में दिल्ली से घर आ रहा था परंतु होनी को कौन जानता है कि घर वह नहीं उसका शव पहुचेगा मासूम बच्ची से पिता का साया छिन गया।पत्नी का सुहाग उजड गया।एक पिता ने अपने जिगर के टूकड़े को खो दिया पूरे परिवार में मातम पसरा हैं खुशियों की जगह घर में रोने की आवाजें गूंज रही हैं।परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






