रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
जनपद महराजगंज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बसपा प्रत्याशी मौसमे आलम ने कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर जिलाधिकारी अनुनय झा के समक्ष नामांकन करते हुए चुनावी बिगुल फूंक दिया। जानकारी के अनुसार भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी मौसमे आलम। उन्होंने अपने शपथ पत्र में पूरी संपत्ति का ब्योरा देते हुए बताया कि दो गाडी जिसकी कीमत 35 लाख रुपए हैं तथा पत्नी खतीबुन्निसा के पास 500 ग्राम गोल्ड जिसकी कीमत 31 लख रुपए है इसके अलावा 82000 के चांदी है तथा दो लाख रुपये नकद तथा अचल संपत्ति पत्नी के नाम है मीडिया से हुई वार्ता में बसपा प्रत्याशी ने कहा कि महराजगंज सीट से भाजपा बुरी तरह हार बताते हुए अपने जीत की बात की ।जबकि इस सीट पर फरेंदा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी सपा गठबंधन के बैनर तले चुनाव मैदान में धुआं धार प्रचार में लगे हैं। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद किस मिलेगा या तो आने वाला समय तय करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






